मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता हेतु शिविर, प्रशिक्षण के साथ ही 114 रोगियों की हुई काउंसलिंग

मानसिक रोगों के प्रति जागरूकता हेतु शिविर, प्रशिक्षण के साथ ही 114 रोगियों की हुई काउंसलिंग

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

 बड़ौत।नगर की सीएचसी पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत लगाया गया मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता शिविर। उदघाटन भाजपा नेता व आयुष नीमा के जिलाध्यक्ष डॉ अमित खौखर ने फीता काटकर किया। शिविर में मरीजों को निशुल्क प्रशिक्षण दिया गया तथा काउंसलिंग कर जन सामान्य को भी मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस दौरान जिन मरीजों को देर से नींद आने में चिंता, घबराहट ,तनाव आदि रहना, किसी प्रकार के नशे की लत, काम में मन ना लगना, भूत प्रेत देवी देवता आदि की छाया का भ्रम होना, मिर्गी बेहोशी आदि से संबंधित मरीजों को देखा गया। विशेषज्ञ डॉ अमित खौखर ने कहा कि , लोगों को मानसिक रोगों के प्रति अधिक जागरूक होने की आवश्यकता है। आज हर घर में कोई न कोई किसी न किसी कारण तनाव में है। तनाव में रहने से ही समस्याएं बढ़ती हैं। ऐसी समस्याओं को प्राथमिक स्तर पर काउंसलिग या योग के माध्यम से आसानी से दूर किया जा सकता है।

चिकित्सक अधीक्षक डॉ विजय कुमार ने बताया गया कि, मानसिक रोग भी अन्य बीमारियों की तरह है। मानसिक रोग को छुपाएं नहीं। अधिक इलाज हेतु आगे आएं और जागरूकता फैलाएं। इस दौरान मानसिक रोग के 118 मरीज देखे गए। गंभीर समस्या वाले मरीजों को जिला अस्पताल में भेजा गया। इस दौरान डॉ अजय कुमार, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक सचिन मलिक, फार्मासिस्ट ओमबीर मलिक, फिजियोथैरेपिस्ट पवन शर्मा, रविन्द्र आर्य धर्मेंद्र वैधवान, लैब टेक्नीशियन सचिन कुमार आदि मौजूद रहे।