23 फरवरी को किसान महापंचायत मंडोला में, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

••ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष योगेश प्रधान सहित प्रधान आशीष खेडकी ने सिसौली जाकर की मंत्रणा

23 फरवरी को किसान महापंचायत मंडोला में, भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत रहेंगे मौजूद

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जनपद गाजियाबाद के मंडोला गाँव के किसानों की जमीन अधिग्रहण के 15 वर्ष बाद भी मुआवजे के लिए लगातार धरना प्रदर्शनी व संघर्ष करने को विवश होना पड रहा है। अब इसके लिए बडे

स्तर पर रणनीति तैयार की गई है, जिसके तहत 23 फरवरी को किसान महापंचायत की घोषणा की गई है तथा गांवों में टीमें भेजकर बडी संख्या में जुटने का आह्वान किया जा रहा है। 

आंदोलन को सफल बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत से उनके आवास पर मिलकर, 23 फरवरी को मंडोला में होने वाली महापंचायत के विषय में विचार विमर्श करने पहुंचे योगेश शर्मा प्रधान जिला अध्यक्ष ब्राह्मण समाज के जिलाध्यक्ष पं योगेश शर्मा प्रधान, समाजसेवी व खेडकी गांव के प्रधान आशीष शर्मा , पाबला ग्राम प्रधान सतीश गुर्जर,एड शिवम् शर्मा ने सिसौली जाकर इस मुद्दे पर शासन व प्रशासन की गैर गंभीरता को आंदोलन की मुख्य वजह बताया तथा कहा कि, किसानों को उनका वाजिब हक देना होगा। महापंचायत में चौ राकेश टिकैत स्वयं भी आएंगे तथा किसानों को न्याय दिलाने के लिए हुंकार भरेंगे।