चित्रकूट-उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन अंतिम चरण पर।
चित्रकूट ब्यूरो: माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण पर है। अब तक कुल 1,17,372 कापियों में कुल 1,16,299 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है, सिर्फ 2,073 कापियां अवशेष हैं। उपनियंत्रक रणवीर सिंह चैहान ने बताया कि इस मूल्यांकन केंद्र में अब तक हाईस्कूल की 66,700 और इंटर की 49,599 का मूल्यांकन कार्य पूरा हो चुका है।
इस वर्ष हाई स्कूल में 67,000 और इंटर में 50,372 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी गई है। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 25 और इंटर में 40 टोली लगाई गई हैं। जिन विषयों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है उनके अवार्ड ब्लैंक (अंक सूची) परिषद कार्यालय को भेज दिए गए हैं। जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का उप प्रधान परीक्षकों द्वारा निरंतर परीक्षण भी किया जा रहा है ,इसके अलावा जांची गई उत्तर पुस्तिकाओं का अंकेक्षण भी कराया जा रहा है कुल मिलाकर कापियों के मूल्यांकन में किसी भी तरह की त्रुटियां न रह जाएं ,इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मूल्यांकन कार्य को व्यवस्थित ढंग से संपादित कराने में परीक्षा प्रभारी श्रीनिवास त्रिपाठी, ऋषि कुमार शुक्ला, सतीश रैकवार, डॉ रमेश सिंह चंदेल, फूलचंद चंद्रवंशी, डॉक्टर आलोक शुक्ला, रामगोपाल दुबे, ज्ञानेंद्र चैधरी, रामबचन सिंह, विनय त्रिपाठी, रमेश कुमार, अजीत सोनकर, रमेश कुमार, पुष्पेंद्र, वीरेंद्र नाथ, तीरथ प्रसाद कुशवाहा, गौरी शुक्ला, जयप्रकाश, मनोज पांडेय, ललक यादव, प्रदीप शुक्ला, वीरेंद्र गर्ग आदि का सराहनीय योगदान है।