किशोरों ने नव वर्ष 2025 का स्वागत किया, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह में मनाया गया उल्लासपूर्ण कार्यक्रम।

चित्रकूट: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) में किशोरों ने नव वर्ष 2025 का स्वागत बड़े उल्लास के साथ किया। इस अवसर पर एक विशेष समारोह आयोजित किया गया, जिसमें किशोरों ने केक काटकर नए साल की शुरुआत की। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने किशोरों को नव वर्ष की शुभकामनाएँ दीं और उन्हें शिक्षा और प्रशिक्षण के माध्यम से अच्छे कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में मा० जनपद न्यायाधीश श्री विकास कुमार-प्रथम, मा० ए०डी० जे० श्री राम मणि पाठक, मा० ए०डी० जे०/मा० सचिव श्रीमती नीलू मैनवाल, और किशोर न्याय बोर्ड की प्रधान मजिस्ट्रेट सुश्री अंजलिका प्रियदर्शिनी उपस्थित रहीं। उन्होंने किशोरों को नए साल में अच्छे कार्यों की दिशा में प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी श्री गौरभ सिंह, संस्था प्रभारी श्री वीरसिंह, और अन्य सामाजिक कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर किशोरों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और उन्हें समाज में सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया।
समारोह के दौरान, किशोरों ने इस कार्यक्रम के माध्यम से न केवल नव वर्ष की शुरुआत की, बल्कि समाज में अपने योगदान का संकल्प भी लिया।