सुपर चैलेंज कप बरेठी 2025 में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने किया उद्घाटन।

चित्रकूट। जिले के बरेठी में आयोजित सुपर चैलेंज कप 2025 के पहले दिन का आगाज गुरुवार को हुआ, जब मुख्य अतिथि, पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और जिला न्यायालय के केशव प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने खिलाड़ियों को सम्मानित किया और उनका उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि यह शारीरिक और मानसिक विकास का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है।
केशव प्रसाद यादव ने खिलाड़ियों से संवाद करते हुए यह भी बताया कि खेल के मैदान में अनुशासन का बहुत महत्व है। उन्होंने क्षेत्र के खिलाड़ियों की मेहनत को सराहा और कहा कि यहां संसाधनों की कमी के बावजूद, पिछले 11 वर्षों से निरंतर टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने यह विश्वास दिलाया कि भविष्य में खिलाड़ियों की प्रगति में कोई बाधा नहीं आएगी, और अधिक संसाधन उपलब्ध करवाने की पूरी कोशिश की जाएगी।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों के रूप में पूर्व डाक पर्यवेक्षक जगमोहन सिंह यादव, बाबूराम यादव और संरक्षक शंकर यादव उपस्थित थे। आयोजन समिति के संयोजक अभिनंदन प्रसाद यादव, अध्यक्ष फूलचंद निषाद और विजय सिंह विशंभर यादव ने अतिथियों का स्वागत किया।
दिन के पहले मैच में पहाड़ी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में 130 रन बनाए। कृष्णा ने शानदार 58 रन बनाए, वहीं गेंदबाजी में लवलेश ने हैट्रिक लेकर टीम को मैच जिताया। तरौंहा टीम 44 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरे मैच में नोनार टीम ने 80 रन बनाए, लेकिन गड़ौली टीम ने 4 विकेट खोकर मैच जीत लिया। गड़ौली के गेंदबाज मनोज ने शानदार प्रदर्शन किया और मैन ऑफ द मैच का अवार्ड प्राप्त किया। तीसरे मैच में खैरी पुरवा टीम ने कहेटा टीम को 8 विकेट से हराया।
इस शानदार आयोजन ने क्षेत्र के युवाओं को खेल के प्रति प्रेरित किया और उनके आत्मविश्वास को नया आयाम दिया।