पोषण वाटिका से मिलेगा रसायन मुक्त स्वास्थ्य का उपहार: डॉ. प्रभाकर सिंह।

चित्रकूट। विकास पथ सेवा संस्थान ने ग्रामीण समुदाय को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से नई दुनिया और हरिजन बस्ती में स्वास्थ्य एवं पोषण जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान ग्रामीणों को रसायन मुक्त खेती के महत्व को समझाने और पोषण वाटिका की अवधारणा से परिचित कराने पर जोर दिया गया।
संस्थान के अध्यक्ष डॉ. प्रभाकर सिंह ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा, "पोषण वाटिका न केवल परिवार को रसायन मुक्त सब्जियों का उपहार देती है, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित करती है। इससे मिट्टी की उर्वरता बनी रहती है और उत्पाद अधिक पौष्टिक और सुरक्षित होते हैं।" उन्होंने उपस्थित लोगों को पोषण वाटिका बनाने और जैविक खेती को प्राथमिकता देने के सरल तरीकों की जानकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान सभासद एवं समाजसेवी शंकर प्रसाद यादव ने प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने और इससे जुड़ी सरकारी योजनाओं के बारे में बताया। उन्होंने ग्रामीणों को इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर संस्थान ने महिलाओं और पुरुषों को फ्रूट जूस वितरित किया, जिसे पाकर सभी के चेहरे पर खुशी झलकी। कार्यक्रम प्रभारी लवलेश सिंह ने कहा, "यह पहल न केवल स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी, बल्कि पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीण विकास की दिशा में भी एक बड़ा कदम है।"
कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक रामकिशोर वर्मा, रामसेवक, शारदा प्रसाद, जगरूप और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। विकास पथ सेवा संस्थान ने आश्वासन दिया कि वह भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर ग्रामीणों को सतत विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहेगा।