हमारा आंगन हमारे बच्चे, कार्यक्रम विकास क्षेत्र पिलाना में संपन्न, बच्चों व शिक्षकों को किया पुरस्कृत

हमारा आंगन हमारे बच्चे, कार्यक्रम विकास क्षेत्र पिलाना में संपन्न, बच्चों व शिक्षकों को किया पुरस्कृत

संवाददाता सीआर यादव

अमींनगर सराय।हमारा आंगन हमारे बच्चे कार्यक्रम का प्रारंभ खंड शिक्षा अधिकारी निशा रानी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें ब्लॉक के विभिन्न स्कूल से आए बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा योग की शानदार प्रस्तुति दी गई।वहीं शिक्षक कुलदीप बंसल द्वारा योग की महत्ता बताई और अच्छा कार्यक्रम कराया गया।

खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा कक्षा एक के निपुण बच्चे ,जो भिन्न-भिन्न विद्यालयों से थे ,उनमें से प्रत्येक विद्यालय के एक बच्चे को पुरस्कृत किया। साथ ही उनके स्टाफ को भी पुरस्कृत किया ।कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी पिलाना सीडीपीओ पिलाना और मवीखुर्द की प्रधान सहित पिलाना ब्लॉक के स्कूलों के प्रधानाध्यापक व इंचार्ज अध्यापक उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम के दौरान परीक्षा में प्रथम आए चार बच्चों को खंड शिक्षा अधिकारी पिलाना व विचित्र वीर द्वारा प्राथमिक विद्यालय गौसपुर से फातिमा उच्च प्राथमिक विद्यालय बिलोचपुरा रिया प्राथमिक विद्यालय सिंघावली नंबर 3 उज्जैन कंपोजिट स्कूल पांची और कंपोजिट स्कूल घिटोली से आए बच्चों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया । खंड शिक्षा अधिकारी पिलाना द्वारा ग्राम प्रधान नवी खुर्द और सीडीपीओ ब्लॉक पिलाना को पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का कुशल संचालन श्रीमती विचित्र वीर के द्वारा किया गया।