वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में पहुंचे मेरठ के विद्या विवि के कुलपति, छात्राओं ने सांस्कृतिक आयोजन से वाहवाही लूटी
![वार्षिकोत्सव व विदाई समारोह में पहुंचे मेरठ के विद्या विवि के कुलपति, छात्राओं ने सांस्कृतिक आयोजन से वाहवाही लूटी](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67a76199c5ea5.jpg)
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय।शिक्षा इंसान को दानव से मानव बनाती है, साथ ही बिना उच्च संस्कारों के मनुष्य इंसान नहीं बन सकता ।यह विचार नगर स्थित आचार्य जय सागर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विद्या यूनिवर्सिटी मेरठ के कुलाधिपति प्रदीप जैन ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि, अच्छे संस्कार बचपन से ही मिलते हैं। इससे पूर्व विद्यालय के वार्षिकोत्सव का फीता काटकर उद्घाटन किया तथा विशिष्ट अतिथि व जैन समाज के प्रधान विनोद जैन ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। इस दौरान सीनियर्स छात्राओं ने भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नृत्य गीत प्रस्तुत किया तथा विभिन्न सामूहिक लघु नाटिका, शिक्षाप्रद नाटक आदि कार्यक्रमों से छात्राओं ने सभी का मनमोह लिया।
टीचर्स स्टाफ के गेम में हेमपुष्पा शर्मा अव्वल रही, जबकि "मिस फेयरवेल" चुनी गई शमा फलक को कक्षा 11 की छात्राओं ने गिफ्ट प्रदान किये। इस दौरान कक्षा 12 की छात्राओं ने प्रधानाचार्या अनीता जैन को स्मृति चिन्ह भेंट किया । इससे पहले इंटर कक्षा की छात्राओं को कक्षा 11 की छात्राओं ने तिलक कर भावभीनी विदाई दी ।कार्यक्रम में इंद्रपाल वर्मा नवीन गुप्ता अशोक जैन अनिल जैन विनोदपुरा अरुण जैन राजेश सेठी सौरभ जैन आदि अतिथि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में लायबा, रितिका, कशिश , फराना ,वंशिका , शिवानी यादव,अनम सानिया अंशिका इंशा मलिक,नाजिश तैयबा और अक्स सैफी आदि का योगदान रहा।मंच संचालन अनू कौशिक तथा हेमपुष्पा शर्मा ने किया।