हैदरगढ़ निवासी बुजुर्ग की हत्या, कर शव को बछरावां शारदा नहर पटरी पर फेंका

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। थाना क्षेत्र के कस्बा अंतर्गत शिवगढ़ रोड पर बीते 27 तारीख को हैदरगढ़ थाने में गुमशुदगी की धारा में दर्ज अभियोग के अंतर्गत बुजुर्ग का शव शारदा नहर की पटरी पर बरामद हुआ है। जिसको हैदरगढ़ पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। पारिवारिक जनों की मानी जाए तो उनका कहना है कि मृतक बुजुर्ग श्रीकांत दीक्षित पुत्र स्व० राजाराम उम्र 65 वर्ष निवासी पेचरुआ थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी की उनसे फोन से बातचीत बीते 27 तारीख को हुई थी। जब वह अपना पैसा लेने आरोपित युवक के पास गए थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं आए तो हमने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट तहरीर के माध्यम से हैदरगढ़ थाने में दर्ज कराई थी। इसके पश्चात हैदरगढ़ थाना प्रभारी ने सक्रियता दिखाते हुए हम लोगों के साथ खोजबीन शुरू कर दी और आरोपित युवक को पकड़ा गया। जिसके बाद आरोपित युवक ने बुजुर्ग की हत्या किए जाने एवं शव फेंकने की बात कबूल की। आरोपित युवक की निशान देही पर हम लोग आरोपित युवक के साथ बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिवगढ़ रोड पर शारदा नहर की पटरी के पास पहुंचे तो यहां पर बुजुर्ग का शव पड़ा हुआ मिला। वहीं सूचना पर पहुंची स्थानीय बछरावां पुलिस ने शव को हैदरगढ़ पुलिस को कब्जे में देकर आगे की विधिक कार्यवाही की है। इस बाबत थाना प्रभारी पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि घटनास्थल पर शव के पड़े होने सूचना प्राप्त हुई। इसके पश्चात स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हैदरगढ़ थाना प्रभारी को शव सुपुर्द कर दिया है।