सर्वजातीय खाप और थांबा चौधरियों की मौजूदगी में पं हरभजन भारद्वाज को मिली मेहर थांबा चौधरी के रूप में मान्यता

सर्वजातीय खाप और थांबा चौधरियों की मौजूदगी में पं हरभजन भारद्वाज को मिली मेहर थांबा चौधरी के रूप में मान्यता

•• सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने भी समारोह में पहुंचकर किया सम्मानित

••पगड़ी रस्म समारोह में जुटे सभी जातियों के गणमान्य व राजनेता

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | जाट समाज की तरह से ब्राह्मण समाज में खाप और थांबा चौधरी बनाए जाने की रस्म अदायगी और सम्मान देने के लिए आसपास के जनपदों के भी चौधरियों और समाज के गणमान्यों की मौजूदगी में पं हरभजन भारद्वाज को मेहर खाप के थांबा चौधरी की पगड़ी बांधी गई |

नगर के कोताना रोड स्थित विशाल समारोह स्थल पर सुबह नवग्रह पूजा,देवपूजन और यज्ञ में हजारों लोगों ने आहुतियां देकर मेहर खाप के थांबा चौधरी की पगड़ी रस्म की निर्विघ्नता और आजीवन समाज सेवा के संकल्प में सहयोग की प्रार्थना की गई | 

बता दें कि, स्व हरज्ञान भारद्वाज के पुत्र पं साहब सिंह भारद्वाज की कोरोना काल में मृत्यु के बाद पट्टी मेहर के थांबा चौधरी का पद रिक्त चला आ रहा था | पं हरभजन भारद्वाज की समाज सेवा तथा अपने पूर्वजों की परंपरा का निर्वहन बिना किसी पद के रहते हुए भी किया जा रहा था, जिसके परिप्रेक्ष्य में चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने आज उन्हें भव्य समारोह में सर्व जातीय चौधरियों की मौजूदगी में पगड़ी बांधी गई |

थांबा चौधरी की पगड़ी रस्म के मौके पर देश खाप चौधरी सुरेन्द्र सिंह के पुत्र संजीव तोमर , नगर पालिका की चैयरपर्सन पति अश्वनी तोमर, के वरिष्ठ नेता एड दीपक शर्मा, वैश्य समाज के युगल किशोर गर्ग, भटनागर समाज के चौधरी शिव स्वरूप, किरठल के थांबा चौधरी पं महेंद्र गौड, मलकपुर खाप के पं त्रिलोकी नाथ, किशनपुर बिराल से डा महक सिंह, बिजरौल से चौ यशपाल सिंह, ओमबीर चौधरी हिलवाडी सहित अब्बासी, वैरागी, विश्वकर्मा, सैनी, सैन और कुरैशी समाज के चौधरी भी पगड़ी बांधे जाने के समय सम्मान करते नजर आए तथा अपने हाथ लगा कर पगड़ी को सम्मान तथा अपनी स्वीकृति भी प्रदान की |

समारोह में जैन, कश्यप, प्रजापति, जांगिड , पांचाल ,पठान , मूले जाट आदि समाज के चौधरी व गणमान्य समारोह में अपनी शुभकामनाएं व पगड़ी भी लेकर आए और अपने समाज की ओर से पट्टी मेहर थांबा चौधरी के रूप में पं हरभजन भारद्वाज को समाजसेवा के जज़्बे की सराहना की और कहा, समाज द्वारा चौधरी पद की गरिमा और मान्यता दिए जाने से आपसी विवादों को सुलझाने , बुराइयों से बचाने व पीड़ित की मदद के लिए अच्छा वातावरण और सहयोग मिल सकेगा |

इस अवसर पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष पं राकेश शर्मा, एड राधेश्याम भारद्वाज, सतीश शर्मा बसी, प्रबंधक श्याम दत्त सांडिल्य खेकड़ा, पं कृष्ण कुमार निरपुडा, इंद्र दत्त बालियान, विनय पुसार, जगदीश रंछाड , पं वेदप्रकाश, नूर हसन अब्बासी, सत्यप्रकाश बैरागी, प्रवीण जैन, असगर, ओमकार उज्ज्वला खाप चौधरी भी मौजूद रहे |

सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने भी पहनाया पटका

थांबा चौधरी ब्राह्मण समाज के पगड़ी समारोह के आयोजन में भाजपा सांसद डॉक्टर सत्यपाल सिंह ने न केवल अपनी उपस्थिति दर्ज कराई बल्कि थांबा चौधरी बने पं हरि भजन भारद्वाज को पटका पहरा कर शुभकामनाएं एवं बधाई दी | भाजपा सांसद ने कहा कि, युवा पीढ़ी को संस्कारवान बनाने में थांबा चौधरियों को अहम भूमिका निभानी होगी |

बड़ोद नगर पालिका चेयरमैन पति अश्वनी कुमार ने भी पहुंचकर बधाई शुभकामनाएं दी एवं भाजपा नेता दीपक शर्मा ने भी शुभकामनाएं बधाई दी।