तहसील दिवस में आई शिकायतों का टीम भेजकर जिलाधिकारी ने कराया मौके पर निस्तारण
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बड़ौत तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में जन सामान्य की आई 26 शिकायतों में 3 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराने के साथ ही 5 के निस्तारण के लिए मौके पर भेजी टीमें, कराया समाधान |
हामिद अली पुत्र हाशिम अली निवासी बड़ौत का वृद्धावस्था पेंशन का डाटा मौके पर ही फीड कराया , अब किस्त आने पर लाभार्थी को पेंशन प्राप्त होगी | वहीं विजयपाल पुत्र श्याम सिंह निवासी बिजरौल का बैंक लोन दिए जाने संबंधित प्रकरण था उसे भी मौके पर ही निस्तारित करा दिया गया तथा
बारु पुत्र कटारा निवासी ग्राम हेवा के नाली कायम कराने संबंधी मामले का निस्तारण भी मौके पर कराया गया |
इस दौरान 5 प्रकरणों में जिलाधिकारी ने मौके पर टीमें भेजी और प्रकरणों का निस्तारण कराया, जिनमें विनीत राणा पुत्र ओमसिंह राणा निवासी गली नं 3 ने सुभाष पुत्र बीरबल बडौत ने गोबर डालने की खोर गली में बनवाए जाने के मामले में जिलाधिकारी ने नगर पालिका की टीम भेजकर शिकायत की जांच कराई व प्राप्त शिकायत का गुणवत्ता के साथ निस्तारण कर दिया गया ,शिकायतकर्ता शिकायत के निस्तारण से संतुष्ट है ।
इस दौरान शिकायतकर्ता हरिओम आदि ग्राम इदरीशपुर थाना दोघट की चकरोड व नाली को कब्ज़ा मुक्त कराने की शिकायत तहसील में प्राप्त हुई , उसे भी मौके पर राजस्व टीम को भेजकर निस्तारण कराया गया । उमरगुल पुत्र हातिम निवासी पलड़ा की विरासत संबंधी समस्या थी, जो गांव में नहीं रहता था ,जिसने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया और जांच कर विरासत कर दी गई। महिपाल सिंह पुत्र मलखान सिंह निवासी मुकुंदपुर की रकबा कम दर्ज होने की शिकायत पर तहसील स्तर से रिपोर्ट लगा दी गई है जो प्रकरण कृषि निदेशालय से संबंधित है, जिला कृषि अधिकारी बाल गोविंद ने बताया कि, जिले स्तर के पोर्टल पर सुविधा नहीं है, जिसको लेकर मुख्यालय पर वार्ता कर ली गई है ,भूलेख अंकन की समस्या का शीघ्र ही निस्तारण हो जाएगा ।
शाहपुर बडोली में बैनामे की जमीन संबंधी कब्जा दिलाए जाने की शिकायत थी , लेकिन विपक्षी घर पर नहीं मिला, जिस पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची।