रालोद विधायकों का विधानसभा मे विरोध प्रदर्शन

शामली। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले दिन रालोद विधायकों ने बारिश व बाढ़ से किसानों की फसलों को हुए नुकसान का अभी तक मुआवजा न देने पर कडा आक्रोश जताते हुए सरकार पर निशाना साधा। जानकारी के अनुसार सोमवार को शुरू हुए उप्र विधानसभा के मानसूत्र सत्र के पहले दिन रालोद कार्यकर्ताओं ने सरकार पर किसानों की अनदेखी करने का आरोप लगातें हुए विधानसभा के अंदर लगी चौधरी चरणसिहं की तस्वीर के सामने प्रदर्शन किया। शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने कहा कि बरसात व बाढ के कारण शामली जनपद के किसानों को भारी नुकसान हुआ है। शामली से होकर गुजर रही यमुना नदी में अधिक पानी आने की वजह से किसानों की हजारों बीघा फसल व जमीन नष्ट हो गयी लेकिन अभी तक सरकार ने पीडित किसानों को कोई मुआवजा नहीं दिया गया है जिस कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि शामली जनपद की तीनों चीनी मिलों पर भी किसानों का करोडों रुपया बकाया है लेकिन चीनी मिल भुगतान नहीं कर रही है। इन सबके बीच सरकार भी पूरी तरह आंख बंद करके बैठी है। उन्होंने बारिश व बाढ से बर्बाद हुई फसलों के लिए किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने तथा चीनी मिलों से किसानों के बकाया भुगतान भी जल्द कराए जाने की मांग की। इस मौके पर रालोद विधानमंडल दल के नेता राजपाल बालियान, थानाभवन विधायक अशरफ अली खान, अनिल कुमार, चंदन चौहान, अजय, मदन भैया, गुड्डू भी मौजूद रहे।