सावन के पांचवे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ 

सावन के पांचवे सोमवार पर मंदिरों में उमड़ी भीड़ 

शामली। सावन माह के पांचवें सोमवार को शहर के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटियों द्वारा विशेष इंतजाम किए गए थे। इस दौरान भगवान भोलेनाथ के भी जयकारे लगाए गए। जानकारी के अनुसार सावन माह के पांचवें सोमवार को शहर के शिवालयों में भक्तों की लंबी-लंबी लाइनें लगी रही। सुबह से ही मंदिरों में भगवान का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। भक्तों ने भगवान शिव को बेल पत्र, दही, फल फूल आदि से जलाभिषेक किया तथा परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। शहर के मंदिर हनुमान टीला हनुमान धाम, गुलजारी वाला मंदिर, भाकूवाला मंदिर, सदाशिव मंदिर रेलपार, सतीवाला मंदिर, शिवमूर्ति सुभाष चौंक, शिवमूर्ति गांधी चौंक सहित सभी मंदिरों में श्रद्धालुओं की अच्छी खासी भीड़ लगी रही। वहीं भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर कमेटियों द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए थे।