किसानों को नलकूपों के लिए निःशुल्क बिजली की मांग

शामली। भारतीय किसान संघ ने प्रदेश के मुख्यमंत्री से किसानों को नलकूप के लिए बिजली निःशुल्क दिए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांग न मानी गयी तो संघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन शुरू कर देगा। जानकारी के अनुसार सोमवार को भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एडीएम को सौंपा। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार के गठन से पूर्व चुनाव संकल्प पत्र में किसान हित को देखते हुए किसानों के नलकूपों को निःशुल्क बिजली देने का वादा किया गया था। सरकार के गठन के बाद भारतीय किसान संघ ने कई बार ज्ञापन भेजकर किसानों को निःशुल्क बिजली देने की मांग की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने जल्द से जल्द किसानों के नलकूपों को निःशुल्क बिजली देने की मांग की, साथ ही चेतावनी दी यदि ऐसा न हुआ तो संघ प्रदेश स्तर पर आंदोलन करने पर मजबूर हो जाएगा। इस मौके पर धर्मेन्द्र देशवाल, बबलू राणा, मोहन, बेगराम, प्रदीप मुखिया, उपेन्द्र द्विवेदी, शुभम चौहान, चौ. रामबीर मलिक, धीरेन्द्र सिंह, सतेन्द्र, देशराज शर्मा, उदयपाल, योगेन्द्र, सोमपाल सिंह आदि भी मौजूद रहे।