मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल

मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, पांच घायल
कैराना। खेत से मिट्टी उठाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्षों के पांच युवक घायल हो गए। गंभीर हालत के चलते एक युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया हैं।
     गांव बराला निवासी तौसीफ ने एक किसान के खेत से मिट्टी उठाने का ठेका ले रखा हैं। तौसीफ ने बताया कि बुधवार सुबह 7 बजे वह अपने सगे भाई रिजवान व चचेरे भाई आरिफ के साथ खेत से मिट्टी उठा रहा था। तभी उसके ताऊ के लड़के माना ने आधा दर्जन युवकों के साथ मिलकर मिट्टी उठाने के विरोध में उनके साथ मारपीट कर दी। इस दौरान वह उसका भाई रिजवान तथा चचेरा भाई आरिफ घायल हो गए। बाद में माना व उसका भतीजा समद भी घायल अवस्था में कोतवाली में पहुंचे। पुलिस ने सभी घायलों की डॉक्टरी कराई। डॉक्टरों ने रिजवान को हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों ने पुलिस को एक दुसरे के विरुद्ध तहरीर दी।

- डोल के विवाद में सगे भाई पर मारपीट का आरोप
कैराना। डोल काटने के विवाद में सगे भाई पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया गया हैं। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराया।
बुधवार को गांव बराला निवासी वैसर घायल अवस्था में कोतवाली पहुंचा। वैसर ने बताया कि खेत की डोल काटने के विवाद में उसके सगे भाई ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर कार्यवाही शुरू कर दी।