नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र

नगर की विभिन्न समस्याओं को लेकर पालिकाध्यक्ष को सौंपा मांग पत्र
कैराना। नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने पालिकाध्यक्ष को एक मांग पत्र सौंपा।
बुधवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में अनेकों कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी को नगर की विभिन्न समस्याओं और आवश्यकताओं के संबंध में एक पत्र सौंपा। मांग पत्र में लाइब्रेरी जल्द खुलवाने, दो पार्क व एक स्टेडियम बनवाने, सभी चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने, 5 स्थानों पर यात्री प्रतीक्षालय का निर्माण कराने, कैराना में एक ऐसे स्थान पर तिरंगा झंडा लगाया जाएं जो कैराना में किसी भी ओर से प्रवेश करने पर दिखाई दें, चौंक बाजार, मेंढकी दरवाजा, बिसातियान, खुरगान रोड, इमाम गेट, घोसा चुंगी पर बरसात में जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान कराने, पानीपत खटिमा राजमार्ग पर अधूरे पडे डिवाइडर का निर्माण पूरा कराने, कांधला रोड पर डिवाइडर निर्माण कराने, सभी टूटी हुई सड़कों को बनवाने, रात के समय में जिन स्थानों पर अंधेरा रहता हैं वहां पर लाइटें लगवाने, जगह-जगह कूड़ेदान रखवाने, वार्ड 11 में पानी की समस्या का समाधान कराने, कैराना में मुख्य मार्ग सहित मुख्य स्थानों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनवाने, शामली बस स्टैंड, कांधला तिराहा और तीतरवाड़ा चुंगी पर ट्रैफिक लाइट लगवाने, कैराना के सभी मुख्य एंट्री पॉइंट पर यातायात सूचक बोर्ड लगवाने, शहीद चौंक फिर से स्थापित कराने, पार्किंग स्थल बनवाने और फुटपाथ निर्माण कराने सहित आदि समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कराने की मांग की गई हैं। इस दौरान शमून उस्मानी, शेरम अंसारी, सुहैल सिद्दीकी, फ़रमान सिद्दीकी, साकिब अंसारी, शुएब अंसारी, नसीम, माज, कुर्रत मेंहदी, जुनैद सिद्दीकी व हमज़ा उस्मानी आदि मौजूद रहें।