धडल्ले से हो रहा है मिट्टी का अवैध खनन, प्रदेश की राजस्व आय को भी बट्टा, डीएम से करेंगे शिकायत

संवाददाता अजय कुमार
बालैनी। धड़ल्ले से चल रहा बालैनी क्षेत्र में अवैध खनन | अधिकारियों पर मुख्यमंत्री के आदेश का भी नहीं हो रहा है असर | शिकायत के बाद भी अधिकारी बने हैं अंजान । लोगों का आरोप है कि,शिकायत के बाद भी नहींं होती माफियाओ के खिलाफ कोई कार्रवाई |
बालैनी थाना क्षेत्र के सिंघावली अहीर पावर हाउस -सैडभर मार्ग के मोजमपुर के जंगल में खनन माफियाओ द्वारा बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया जा रहा है ।प्रदेश की सरकार का भी खनन माफियाओं को नही है कोई खौफ | रेत खनन और मिट्टी खनन पर सीएम के सख्त आदेश हैं कि, क्षेत्र में जल्द ही अवैध कारोबार पर लगाम लगे ,लेकिन खनन माफियाओं पर सरकार के आदेशों का नही होता असर | ऐसे में बेहतर दिनों की उम्मीदों पर पानी फिर गया लगता है।
लोगों का आरोप है कि,खनन माफिया प्रशासन की आंखों के सामने धड़ल्ले से मिट्टी खनन कर प्रदेश के राजस्व को भी लाखों रुपये क्षति पहुंचाने में लगे हैं ।आरोप है कि, दर्जनों बार स्थानीय थाना पुलिस और विभागीय अधिकारियों को इसकी शिकायत की गई, परंतु विभाग के अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की | अब सीधे जिलाधिकारी से गुहार लगाई जाएगी | वहीं नायब तहसीलदार बागपत विवेक मिश्रा का कहना है टीम को मौके पर भेजकर जॉच कराई जाएगी और कठोर कार्यवाही की जाएगी |