स्वतंत्रता दिवस को लेकर सज गयी राष्ट्रीय ध्वज की दुकानें

तिरंगे के साथ स्टीकर, टोपियां, पटका, ब्रोच व पट्यिां भी लुभा रही

स्वतंत्रता दिवस को लेकर सज गयी राष्ट्रीय ध्वज की दुकानें

शामली। स्वतंत्रता दिवस के नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय ध्वज व स्वतंत्रता दिवस से संबंधित अन्य सामग्री की दुकानें भी सजने लगी है। वहीं स्कूल, कालेजों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गयी है। शहर को भी रंग-बिरंगी लाइटों से सजाने का काम शुरू हो गया है। सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर लोगों में उत्साह नजर आ रहा है जिसके चलते राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री भी धीरे-धीरे बढ़ने लगी है।
जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस अब नजदीक आ गया है जिसके चलते जहां जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है वहीं स्कूल, कालेजों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गयी है। शहर में भी जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज व स्वतंत्रता दिवस से संबंधित सामानों की दुकानें भी सजने लगी है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है। स्कूलों के शिक्षकों द्वारा भी तिरंगे की खरीददारी शुरू कर दी गयी है। शहर के माजरा रोड, भिक्की मोड, सुभाष चौंक, नेहरु मार्किट, वीवी इंटर कालेज रोड सहित कई अन्य स्थानों पर दुकानें सजी हुई है। दुकानों पर छोटे बडे राष्ट्रीय ध्वज के अलावा तिरंगा स्टीकर, टोपियां, ब्रोच, पटका, टेबल लैग, पट्टियां आदि की भी बिक्री की जा रही है। इसके अलावा सफेद कुर्ता, हरी जींस व केसरिया पटका की भी खरीददारी शुरू हो गयी है। शहर के भिक्की मोड स्थित दुकानदार पंकज जैन ने बताया कि वैसे तो 15 अगस्त पर हर साल लोग तिरंगा झंडा व अन्य वस्तुएं खरीदते हैं लेकिन इस बार कई तरह के फैंसी आइटम भी बाजार में उतारे गए हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। दुकान पर आने वाले ज्यादा युवा व बच्चे कलाई बैंड, ब्रोच तथा वाहनों पर लगाने के लिए छोटे-छोटे तिरंगों की मांग कर रहे हैं। उनके यहां छोटे बडे कागज व कपडे के तिरंगे उपलब्ध हैं जिनकी कीमत 5 से 10 रुपये तक है। इसके अलावा जो बडे झंडे हैं उनकी कीमत 50 से लेकर 500 रुपये तक है। वहीं सरकार के हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर भी लोगों में उत्साह दिख रहा है, लोग अपने-अपने घरों पर लगाने के लिए राष्ट्रीय ध्वज की खरीददारी कर रहे हैं। वहीं स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए शहर को भी रंग-बिरंगी रोशनी से सजाने का काम शुरू कर दिया गया है।