रालोद के समर्थन के बाद 11 वें दिन आए भाजपा के वरिष्ठ नेता विक्रम सिंह राणा भी आए कोरी जाति के धरने पर
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । तहसील में 11वें दिन भी जारी रहा कोरी समाज का धरना। जाति प्रमाणपत्र बनाने की मांग को लेकर शुरू हुए धरने के बाद से न समाधान का प्रयास और न ही समझाने के लिए आगे आया तहसील प्रशासन | इसबीच कोरी समाज के धरने पर ईट भट्टा निर्माता समिति के जिलाध्यक्ष व भाजपा नेता विक्रम सिंह राणा भी कोरी समाज के लोगों के मध्य धरने पर पहुंचे ।
भाजपा नेता ने धरने पर बैठे कोरी समाज के लोगों से कहा कि, जिलाधिकारी से मिलकर जल्दी ही समस्या का समाधान कराया जाएगा। कोरी समाज लगातार ,कोरी जाति के प्रमाण पत्र बनवाने की मांग को लेकर धरने पर बैठा हुआ है तथा यह धरना आरपार के मकसद से अनिश्चित कालीन चल रहा है ।
इस मौके पर धरने को संबोधित करते हुए पूर्व प्रधान राष्ट्रीय कोरी बुनकर समाज के अध्यक्ष अमरपाल सिंह कोरी ने कहा कि, कोरी समाज का शोषण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा जब तक मांगे पूरी नहीं होती ,तब तक धरना जारी रहेगा। धरना स्थल पर कई जिलों के कोरी समाज के लोग भी उपस्थित हुए। डॉ नीरज कोरी नरेंद्र कोरी नरेश कोरी पुष्पा देवी पूनम देवी साक्षी आरती कुसुम कोरी गुलशन कोरी बृजपाल सिंह कोरी रामनिवास कोरी पूर्व प्रधान गुलबीर सिह कोरी दुष्यंत कोरी आदि मौजूद रहे तथा जाति प्रमाण पत्र लिए बिना किसी भी दशा में आंदोलन खत्म न करने का फिर एकबार संकल्प लिया |