सडक से सदन तक गन्ना किसानों की लड़ाई के लिए रालोद का जिला गन्ना अधिकारी कार्यालय पर धरना
••मुख्यमंत्री से मिलकर रालोद विधायकों ने उठाई थी गन्ना किसानों की समस्याएं : डा अजय कुमार

ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत । रालोद कार्यकर्ताओं ने बकाया गन्ना भुगतान को लेकर जिला गन्ना अधिकारी के कार्यालय पर दिया धरना | मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन में की गई बकाया का ब्याज सहित भुगतान कराने की मांग।
रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा के नेतृत्व में रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने किसानों की मांगों को लेकर प्रदेश सरकार और गन्ना विभाग के खिलाफ खोला मोर्चा व अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली तथा बकाया गन्ना भुगतान की तुरंत मांग की। दूसरी ओर जानकारी मिली है कि ,रालोद के धरना प्रदर्शन को देखते हुए किनौनी व मलकपुर मिल ने गन्ना समितियां में आज कुछ भुगतान भेजा भी है।
धरना स्थल पर अपने संबोधन में रालोद के छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि ,सरकार व गन्ना विभाग जानबूझकर किसानों का बकाया गन्ना भुगतान नहीं करवा रहे हैं, सरकार निजी मिल मालिकों के दबाव में है जबकि, किसान आर्थिक संकट के कुचक्र में फंस गया है । आरोप लगाया कि,बागपत गन्ना कार्यालय भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है , जहां किसानों की समस्याओं का भी समाधान नहीं हो रहा है |
रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा ने कहा , बार-बार गन्ना भुगतान की मांग रालोद द्वारा की जा रही है, लेकिन विभागीय अधिकारी और सरकार गन्ना भुगतान कराने पर ध्यान नहीं दे रही है। कहा कि, रालोद किसानों के साथ है और गन्ना भुगतान व अन्य समस्याओं के समाधान के लिए रालोद सड़क से सदन तक संघर्ष कर रहा है।
रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ जयन्त सिंह के निर्देश पर रालोद कार्यकर्ताओं ने धरने के मध्य ही जिला गन्ना अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम बकाया गन्ना भुगतान करने के लिए ज्ञापन दिया , जिसमें कहा गया कि, यदि शीघ्र गन्ना भुगतान न किया गया तो, चौ जयन्त सिंह के निर्देश पर आगे किसान हितों की लड़ाई लड़ी जाएगी । कहा गया कि ,जो मिलें गन्ना भुगतान नहीं दे रही हैं ,उनके क्रय केंद्र अबकी बार हमारे यहां ना लगाए जाएं । कहा कि,यहां उस गन्ना मिल के गन्ना क्रय केन्द्र ही लगाए जाएं, जो समय पर भुगतान करें।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल , निवर्तमान जिलाध्यक्ष डा जगपाल तेवतिया ,राजू तोमर सिरसली बबली तोमर ,अमित चिकारा ,कैप्टन विनोद कुमार दांगी , एड श्रीकान्त धामा ,विनोद गुर्जर ,नरेश त्यागी ,मोहन वेदी, गगन धामा ,जमीरुद्दीन अब्बासी, अजहर खान ,वीर सिंह ,दिलशाद, सन्तरा देवी ,ओमवीर तोमर ,अमित जैन ,ज्योति प्रसाद त्यागी ,विक्आर्य, ज्ञानेन्द्र ,आशुतोष ,पप्पू पहलवान, गंगाराम, कृष्णपाल गुरुजी ,सतेन्द्र खोखर पिन्टू राजा आदि बड़ी संख्या में किसान भी उपस्थित रहे |