शामली में कबड्डी विजेता बनकर लौटी महिला टीम ,बसी में नैन कबड्डी एकेडमी में जोरदार स्वागत

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।शामली में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बसी की महिला कबड्डी टीम विजेता रही। गुरुवार को गांव में पहुंचने पर टीम का जोरदार स्वागत किया गया।
जनपद शामली में आयोजित दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता में बसी गांव की नैन र्स्पोट्स कबड्डी एकेडमी की महिला टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। एनआईसी कोच पवन नैन ने बताया कि ,टूर्नामेंट में 16 टीमों ने प्रतिभाग किया। सभी टीमों से आपस में मैच हुए, जिसमें बसी की टीम ने सभी 15 टीमों को हराकर टूर्नामेंट में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
खिलाडियों में तन्नू , शीतल, निशु, गुड्डन, स्वाति, अंजू, काजल, जिया आदि खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। गुरूवार को ग्रामवासियो ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया। उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के सतेंद्र सिंह, जितेन्द्र सरगम सीओ, उपेन्द्र शर्मा, किरण उस्ताद, महक सिंह, राजीव शर्मा, सुभाष शर्मा, सत्यवीर प्रधान, संजीव ग्राम प्रधान, रविंद्र प्रधान , राजेश नैन, दिनेश नैन आदि ने आशीर्वाद दिया।