ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

बुढाना फाटक अंडरपास के निकट रेलवे ट्रैक पर पडा मिला युवक का शव दस मीटर की दूरी से पुलिस ने बरामद किया कटा हुआ सिर, शव पोस्टमार्टम को भेजा परिजनों ने नहीं दिया कोई संतोषजनक जवाब, आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है मामला

ट्रेन से कटकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
शामली। शहर के बुढाना फाटक अंडरपास के निकट देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। देर रात 11 बजे दिल्ली से शामली आने वाली ट्रेन के चालक ने पटरी पर युवक का शव पडा देखकर मामले की जानकारी जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दी लेकिन मामला कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में ले लिया। युवक का सिर रेलवे ट्रैक से करीब दस मीटर की दूरी से बरामद हुआ। पुलिस की सूचना पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बाद में पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार की देर रात शहर के बुढाना फाटक अंडरपास के निकट एक 34 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। संभावना जतायी जा रही है कि रात दस बजे दिल्ली से शामली आने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत हुई है। देर रात करीब 11 बजे दिल्ली से शामली आने वाली ट्रेन के चालक की नजर रेलवे ट्रैक पर पडे युवक के शव पर पडी तो उसने मामले की जानकारी तुरंत जीआरपी व आरपीएफ पुलिस को दी जिस पर दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी लेकिन मामला कोतवाली क्षेत्र का होने के चलते जीआरपी पुलिस ने कोतवाली पुलिस को घटना से अवगत कराया जिसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की तलाशी ली। मृतक की जेब से एक आधार कार्ड तथा एक श्रम विभाग का कार्ड बरामद हुआ जिसके बाद मृतक की शिनाख्त प्रदीप पुत्र महेन्द्र निवासी गांव जहानपुर थाना कैराना के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को देते हुए शव कब्जे में ले लिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि प्रदीप हरियाणा के एक भट्टे पर ट्रैक्टर चलाने का काम करता था, उन्हें नहीं पता कि प्रदीप यहां कैसे पहुंचा। पुलिस ने करीब दस मीटर की दूरी से मृतक का सिर भी बरामद कर लिया। कोतवाली के एसआई हरीशचंद ने बताया कि संभवतः मामला आत्महत्या का लग रहा है, परिवार में कोई विवाद या प्रेम प्रसंग के संबंध में भी पूछताछ करने पर परिजनों ने भी कोई संतोषजनक नहीं दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।