रूटीन वर्क के लिए भी बिजली घरों पर हो रही है अवैध वसूली, शराबी और जुआरियों पर कोई कार्रवाई नहींं : डॉ उज्ज्वल

रूटीन वर्क के लिए भी बिजली घरों पर हो रही है अवैध वसूली, शराबी और जुआरियों पर कोई कार्रवाई नहींं : डॉ उज्ज्वल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय सचिव औऱ पूर्व राज्यमंत्री डॉ कुलदीप उज्ज्वल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर मवीकलां बिजली घर पर हो रही अवैध वसूली एवं घोर अनियमितताओं के खिलाफ आपत्ति दर्ज की। 

रालोद नेता डॉ उज्ज्वल ने आरोप लगाया कि ,आउट सोर्सिंग के आधार पर लगे लाइनमैन आम जनता से अवैध उगाही करते हैं, रूटीन के काम भी पैसा लेकर किये जाते हैं,  जिस कारण विभाग की छवि खराब होती है और आर्थिक हानि भी होती है।आरोप लगाया कि, अपना आतंक कायम करने के लिए इन अस्थाई कर्मचारियों ने बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी मारपीट की है, जिसके मुकदमे भी दर्ज हैं। 

आरोप लगाया कि,इन अस्थायी बिजली कर्मियों के खिलाफ विद्युत चोरी के भी मुकदमें दर्ज हैं, जिसके बाद  ऐसे लोगों को विभाग से हटा दिया गया था ,लेकिन पुनः चुपचाप रख लिया गया। बताया कि,इस खेल में बिजली विभाग के भी कुछ अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल हैं।जिलाधिकारी को बताया कि, हालही में कुछ अन्य कर्मचारियों को बिजलीघर पर शराब पीते औऱ जुआ खेलते पकड़ा गया था, लेकिन अभी तक किसी पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है। 

रालोद नेता ने आरोप लगाया कि,इस तरह के मामले प्रत्येक बिजलीघर पर चल रहे हैं, सबकी जाँच होकर कार्यवाही होना अनिवार्य है, जिसपर
जिलाधिकारी ने तुरन्त कार्यवाही का आश्वासन दिया । इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रधान, कुलदीप भीम, हरबीर सिंह, देवेन्द्र, सत्यवीर प्रधान, योगेंद्र सिंह, हरेंद्र दादा, राजेन्द्र, योगेश डीलर, नीरज पण्डित आदि मौजूद रहे।