आम के पेड़ पर लटका मिला युवक का शव क्षेत्र में फैली सनसनी परिजनों ने हत्या करार दिया ग्रामीणों ने हाईवे पर लगाया जाम
मौके पर पहुंचे एसपी देहात मवाना एसडीएम एवं सीओ आशीष शर्मा गुस्साए ग्रामीणों ने 50 लाख मुआवजा सरकारी नौकरी सहित कई मांग की गई प्रशासन के हर संभव मदद के आश्वासन के बाद जाम खोला गया।
ब्यूरो इसरार अंसारी
मवाना । हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रानीनंगला में शुक्रवार अलसुबह एक व्यक्ति का शव बाग में आम के पेड़ से झूलता हुआ मिला,जिसकी सूचना मिलते ही परिजनों व ग्रामीणों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त हो गई। परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा कर दिया, पूरा मामला हस्तिनापुर क्षेत्र के रानी नंगला गांव का है जहां गांव के ही बाहरी छोर पर बाग में पेड़ से युवक का शव लटका मिलने की सूचना जंगल में आग की तरह फैल गई। इसके बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर, एसडीएम मवाना अखिलेश यादव,सीओ आशीष शर्मा हस्तिनापुर थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस द्वारा जांच किए जाने के बाद शव की शिनाख्त अमित उर्फ़ भीम पुत्र ब्रह्म सिंह के रूप में हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अमित उर्फ भीम शादीशुदा है तथा तीन बच्चे भी हैं,घटना की जानकारी मिलने के बाद एसपी देहात कमलेश बहादुर,एसडीएम मवाना अखिलेश यादव,सीओ आशीष शर्मा,हस्तिनापुर थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र शर्मा थाना पुलिस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराते हुए शव का पंचनामा भरने व पोस्टमार्टम के बाद अग्रिम कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया। परिजनों व ग्रामीणों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मचा हुआ है पीड़ित परिवार व ग्राम समाज के लोगों ने शव को लेकर धरना दिया। पीड़ित परिवार ने मांग की है,दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। पुलिस प्रशासन व प्रशासनिक अधिकारियों के आश्वासन के बाद परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया जिसके पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया पीड़ित परिवार द्वारा गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर देते हुए हत्या की आशंका जताई गई है। घटनाक्रम के चंद घंटों बाद ही दोबारा से गुस्साए परिजनों एवं ग्रामीण ने शाम करीब 4:30 बजे मेरठ पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। जिसकी जानकारी मिलने के बाद थाना हस्तिनापुर पुलिस के साथ-साथ मवाना सर्किल के अन्य थानों की पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई तथा जाम लगा रहे। परिजनों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन घटना से गुस्साए परिजन जाम नहीं खोलने की बात पर अड़े रहे, परिजन मृतक का शव लेकर हंगामा करते हुए नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाए जाने की मांग पर अड़े रहे। परिजनों द्वारा डेढ़ घंटा जाम लगाए जाने के बाद शाम करीब छह बजे मुख्यमंत्री के नाम उप जिलाधिकारी मवाना अखिलेश यादव को परिजनों द्वारा मांग पत्र सौंपते हुए घटना में शामिल सभी नाम जद आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने,मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद दिलाने,पत्नी को सरकारी नौकरी, तीनों बच्चों की पढ़ाई.लिखाई के खर्च को सरकारी राहत कोष से दिलाने तथा पीड़ित परिवार को आवास की सुविधा कथा पट्टे पर सरकारी भूमि दिलाए जाने की मांग उठाई गई जिस पर प्रशासन द्वारा हर संभव मदद के आश्वासन दिए जाने के बाद जाम खोला गया तब कहीं जाकर पुलिस ने रात की सांस ली। वही मृतक के परिजनों ने देर शाम गांव के ही शमशान घाट में अमित उर्फ भीम के प्रार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया।