महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में हवन-पूजन के साथ नव शैक्षिक सत्र 23 -24 का शुभारंभ।
मवाना: महालक्ष्मी डिग्री कॉलेज में आज नव शैक्षिक सत्र 23 -24 शुभारंभ के अवसर पर हवन-पूजन का कार्यक्रम किया गया। हवन-पूजन कार्यक्रम में कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल ,कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव, कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार,कॉलेज उप रजिस्ट्रार पवन कुमार शर्मा और समस्त कॉलेज फैकल्टी मेंबर सहित नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं दवारा सर्वप्रथम गणेश जी भगवान का आह्वान किया गया, फिर हवन में आहुति डाली गई, कॉलेज की प्रगति, उन्नति, समृद्धि और सुख-शांति के लिए संयुक्तरूप से प्रार्थना की गई।
कॉलेज चेयरमैन डॉ० प्रवीण मित्तल ने सभी नव-प्रवेशित छात्र-छात्राओं को नव सत्र आरम्भ के लिए शुभकानाएं देते हुए कहा कि, यह सत्र आपके जीवन में नई खुशियां और उन्नति का मार्ग प्रशस्त करें, जो भी आप जीवन में करना चाहते है,बेहतर शिक्षा के माध्यम से आप उस तक पहुंच जाएं ऐसी कामना करता हूँ।
कॉलेज निदेशक डॉ० मोहित यादव ने सत्र 23 -24 आरंभ होने पर आप सभी छात्र- छात्राओं को शुभकानाएं, प्रेषित करते हुए कहा कि, कोई भी शुभ कार्य से पहले ईश्वर की आराधना भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इससे वातावरण शुद्ध तो होता ही है, साथ ही मन-मस्तिष्क में नई ऊर्जा का संचार भी होता है, आप सदैव सफलता की सीढ़ियों पर आगे बढ़ते हुए जाए और कॉलेज का नाम रोशन करें ऐसी आशा करता हूँ।
कॉलेज रजिस्ट्रार संदीप कुमार ने छात्र- छात्राओं को नव सत्र आरंभ के अवसर पर आशीर्वाद देते हुए कहा कि, कॉलेज प्रांगण में आप सभी का स्वागत है, जबतक आपकी कॉलेज पढ़ाई चले, आप सभी नित नई चीजे सीखे जो आपके भविष्य निर्माण में कारगर साबित हो।
कॉलेज उप रजिस्ट्रार पवन कुमार शर्मा ने छात्र- छात्राओं को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी, और कहा आप जीवन में बहुत आगे जाए और जब तक सफलता ना मिल जाए तब तक प्रयासरत रहे।
अंत में श्री हरि की आरती के साथ हवन-पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, तदुपरांत प्रसाद वितरण किया गया।
हवन-पूजन कार्यक्रम के दौरान सभी विभागाध्यक्ष और कॉलेज फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे।