होम्यो चिकित्सा कैंप, 52 मरीजों की निशुल्क जांच व दवाई वितरण

होम्यो चिकित्सा कैंप, 52 मरीजों की निशुल्क जांच व दवाई वितरण

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बिनौली।बडौत के समाजसेवी हरीश चंद जैन के सौजन्य से बिनौली गांव में  निशुल्क होम्यो स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप का आयोजन हुआ ,जिसमें होम्यो चिकित्सक ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवा का वितरण किया। 

समाजसेवी लाला हरीश जैन के सौजन्य से उनके आवास पर लगे कैंप में बिनौली, गढ़ीदुल्ला, सिरसलगढ़, पिचोकरा, दादरी आदि गांवों से मरीज पहुचे।इस मौके पर डॉ विकास शर्मा ने बीपी, शुगर, सिर दर्द,जोड़ दर्द, थाईराइड आदि के 52 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयों का भी निशुल्क वितरण किया। लाला हरीश जैन ने बताया कि, ग्रामीणों के स्वास्थ को लेकर लगातार हर सप्ताह मंगलवार को शिविर का आयोजन किया जायेगा।  शिविर में डॉ अक्षय बालियांन, मा चंद्रकांत कुलश्रेष्ट, रोहित जैन, राहुल जैन, अनिल भाटिया, गौरव जैन आदि का सहयोग रहा।