तुगाना का लाल हर्ष चौहान लैफ्टिनेंट बनकर लौटा, जोरदार स्वागत व जुलूस, युवाओं से प्रेरणा लेने का आह्वान

संवाददाता अमित जैन
छपरौली। क्षेत्र के गाँव तुगाना में भारतीय सेना में अधिकारी बनकर अपने गाँव पहुँचे लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के लोगों ने किया जोरदार स्वागत। लै हर्ष चौहान को मिठाई खिलाकर व स्मृति चिन्ह देकर किया गया सम्मानित।
सीडीएस 2022 में आईएमए 154 रेग्युलर कोर्स के लिए चयनित हुए तुगाना निवासी हर्ष चौहान सुपुत्र वीरेन्द्र सिंह 8 जून को भारतीय सेना की 122 इंजीनियर रेजिमेंट में कमिशन होकर अधिकारी बन अपने गाँव पहुँचे । लेफ्टिनेंट हर्ष चौहान का गाँव व क्षेत्र के व्यक्तियों ने जोरदार स्वागत करते हुए हर्षोल्लास के साथ गाँव में मार्च किया। जगह-जगह गाँव वालों ने फूल मालायें पहनाकर व फूल बरसाकर हर्ष चौहान का स्वागत किया।
इस दौरान आर्य समाज भवन में हर्ष चौहान के सम्मान में सभा आयोजित की गयी,जहाँ लेफ्टिनेंट हर्ष का उत्साह वर्धन करते हुए उसे मिठाई खिलाकर स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित। परिवार व गाँव के लोग हर्ष चौहान की उपलब्धि से प्रसन्न नजर आये।
वक्ताओं ने युवाओं को हर्ष चौहान से प्रेरणा लेकर गाँव का नाम रोशन करने का आह्वान किया। सभा का संचालन राष्ट्रवर्धन मुनि (मा०राजबीर सिंह) ने किया तथा युवाओं में संस्कारों को पोषित करने व नशीले पदार्थों के सेवन से बचने की सलाह दी। सभा में राष्ट्रवर्धन मुनि, सत्येन्द्र सिंह चैयरमैन रमाला शुगर मिल, धर्मेन्द्र प्रधान तुगाना, मा विजयपाल सिंह, मा चौहल सिंह, वीरेन्द्र सिंह, एड जगवीर सिंह, मा गौरव डब्बास, तुषार चौहान, अमृतादेवी, मोनिका, अंजलि, सोनिका आदि उपस्थित रहे।