खेत की पैमाईश को लेकर भड़के ग्रामीण ,किया हगामा

••रटौल चैयरमेन ने आरोपों को बताया निराधार

खेत की पैमाईश को लेकर भड़के ग्रामीण ,किया हगामा

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर। रटौल कस्बे में एक खेत से चकरोड़ की पैमाईश कम करने का आरोप लगाते हुए किसानों ने हगांमा किया और उच्च अधिकारियों से चैयरमैन की जमीन की पैमाईश कराने की मांग की है।

रटौल में फोकस हेल्थ केयर सेंटर के समीप चैयरमैन द्वारा रास्ता निकाला जा रहा है ,जहां कस्बे के लोगों ने चैयरमैन जुनैद फरीदी पर आरोप लगाते हुए बताया कि, यहां रास्ता पहले 35 फुट का था, जिसे जिला पंचायत सदस्य चौधरी मुब्बसिर द्वारा लगवाया गया था, उसे तोड़कर छोटा किया जा रहा है । जब यह बात लोगों को पता चली ,तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी । इसके अलावा समीप ही खेत में अवैध रूप से चकरोड़ निकालने को लेकर भी किसानों ने हगांमा किया। 

किसान गुलबाहर और युसूफ ने बताया खसरा सख्या 1029 में उनके खेत हैं, जबकि 1019 में एलएमसी की जमीन है। किसानों ने अपने चैयरमैन पर आपोप लगाते हुए बताया कि, चैयरमैन उनकी जमीन से अवैध रूप से चकरोड़ निकलवाना चाहते हैं। पहले चैयरमैन की खेत की पैमाइश की जाये, जिसे लेकर किसानों ने हंगामा किया । वहीं सूचना मिलने पर लेखपाल रवि भी मौके पर पहुंच गये। लेखपाल रवि ने बताया कि, चैयरमैन जुनैद फरीदी ने ही जमीन की पैमाइश के लिए एप्लीकेशन दी है ।आला अधिकारियों को मौके पर बुला जल्द पैमाइश की जाएगी। 

उधर चैयरमैन जुनैद फरीदी ने बताया कि, रास्ता नियम अनुसार जमीन की पैमाईश के बाद ही बनाया जाएगा। खेत से चकरोड निकलवाने का आरोप निराधार है। उन्होंने तहसील में चकरोड़ की पैमाइश की एप्लीकेशन दी है। तहसील प्रशासन द्वारा चकरोड़ की पैमाईश की जानी है ,जिसके लिए लेखपाल मौके पर आए थे । वहीं हगांमा करने वालो में नूरहसन, यूसूफ, फईम,मुस्तकीम,गुलबाहर,फजर मोहम्मद, हामिद,नासिर आदि लोग मौजूद थे।