कोविड दृष्टिगत एमसीएच विंग में चल रहा कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण, 130 कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित।

कोविड दृष्टिगत एमसीएच विंग में चल रहा कर्मचारियों का प्रशिक्षण हुआ पूर्ण, 130 कर्मचारियों को किया गया प्रशिक्षित।

चार बैचों में चार अलग-अलग दिनों में स्टाफ नर्स, वार्ड बॉय, सफाई कर्मियों सहित ओटी टेक्नीशियन को दिया गया प्रशिक्षण


लखीमपुर खीरी। मातृ एवं शिशु चिकित्सालय ओयल में चल रहा कर्मचारियों का कोविड से बचाव एवं मरीजों की देखभाल का प्रशिक्षण शुक्रवार को पूरा हो गया। 4 दिनों में चार अलग-अलग बैचों में प्रयोगात्मक प्रदर्शन एवं आडियो विजुअल द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम एमसीएच विंग और जिला पुरुष चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ है।

मातृ एवं शिशु चिकित्सालय मोतीपुर ओयल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसी श्रीवास्तव ने बताया कि कोरोना की संभावित लहर को देखते हुए इस प्रशिक्षण की आवश्यकता महसूस हुई थी। जिसके बाद एमसीएच विंग व जिला पुरुष चिकित्सालय की 75 स्टाफ नर्स, 38 वार्ड बॉय, 13 सफाई कर्मचारियों सहित 4 ओटी टेक्नीशियन को यह प्रशिक्षण दिया गया है। इस दौरान डॉ. एसके मिश्रा, डॉ. रवी मोहन गुप्ता, डॉ. शिखर बाजपेई एवं डा० ए०सी० श्रीवास्तव द्वारा इन सभी को प्रशिक्षित किया गया है। इस दौरान मरीज की जांच से लेकर मरीज के प्राथमिक उपचार व गंभीर अवस्था में उपचार सहित आईसीयू में उपचार के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों सहित दवाओं को देने का सही तरीका, पीपीई किट पहनने और उतारने का सही तरीका, हाथों को सही तरीके से धुलने और कोविड-19 मरीज की देखभाल के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां और स्वयं को सुरक्षित रखने के मूल मंत्र सहित इस दौरान निकलने वाले वेस्टेज को उसके निर्धारित डस्टबिन में डालने के बारे में प्रशिक्षित किया गया है और सफाई कर्मियों को इस कचरे को सही तरीके से उठाकर और सुरक्षित स्थान तक ले जाने के साथ इसे नष्ट करने के भी मंत्र बताए गए हैं। जिससे किसी भी दशा में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। आवश्यकता पड़ने पर यह सभी प्रशिक्षित कर्मचारी हर तरह की परिस्थिति में कार्य करने के लिए अब मानसिक रूप से भी तैयार है, हालांकि उन्होंने यह भी बताया कि किसी को कोरोनावायरस ने डरने की आवश्यकता नहीं है। कोरोना के नियमों का पालन कर और कुछ सावधानियों को बरतकर इससे बचा जा सकता है। इस दौरान फार्मासिस्ट नीरज शुक्ला, नर्स मैट्रन रजनी मसीह, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव उपस्थित रहे।