पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर बरामद की चोरी की मोटरसाइकिल

उन्नाव पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार,पुलिस उपाधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बीघापुर के निर्देशन तथा तेज तर्रार थाना प्रभारी के नेतृत्व मे अपराधों पर रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़ हेतु जिले के थाना बारासगवर पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे इस अभियान के अंतर्गत 06 फरवरी 2025 को पुलिस ने थाना बारासगवर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ़्तार अभियुक्त की शिनाख्त:

नाम: जय बहादुर पुत्र स्व. रामलखन

उम्र: करीब 32 वर्ष

निवासी: ग्राम तिवारीपुर खुर्द, थाना सरेनी, जिला रायबरेली


बरामदगी:

वाहन: एक अदद मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस (नंबर UP 35 BE 6406)


आपराधिक रिकार्ड:

गिरफ्तार अभियुक्त पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें शामिल हैं:

1. मुकदमा संख्या 171/16 धारा 380/457/411 भादवि, थाना सरेनी


2. मुकदमा संख्या 181/17 धारा 379/457/411 भादवि, थाना सरेनी


3. मुकदमा संख्या 208/17 धारा 25/4 आर्म्स एक्ट, थाना सरेनी


4. मुकदमा संख्या 209/17 धारा 25 आर्म्स एक्ट, थाना सरेनी


5. मुकदमा संख्या 402/17 धारा 8/2 गैंगस्टर एक्ट, थाना सरेनी


6. मुकदमा संख्या 350/22 धारा 8/2 गैंगस्टर एक्ट, थाना डलमऊ