अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-आम जनमानस ने योगाभ्यास कर योग गुरुवों से जाने लाभ

10 वें. अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद में रही योगाभ्यास कार्यक्रमों की भरमार।आम जनमानस ने योग गुरुओं द्वारा प्रशिक्षण़ प्राप्त कर जानी योगासनों की उपयोगिता

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस-आम जनमानस ने योगाभ्यास कर योग गुरुवों से जाने लाभ

महेंद्र राज  (मण्डल प्रभारी)

दशवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला परिवीक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के जिला अस्पताल परिसर स्थित वन स्टॉप सेंटर मे निर्धारित मानको के तहत योगाचार्य बृज गोपाल मिश्रा द्वारा प्रणायाम व विभिन्न योगासनों का योगाभ्यास करवा कर योग के महत्व को समझाया गया।इस अवसर पर सेंटर प्रभारी नीतू वर्मा ने सभी को योग दिवस की शुःभ कामनाएं देते हुए कहा कि योग सिर्फ एक दिन का विषय नहीं है वरन् इसके सार्थक परिणाम पाने के लिए इसे नियमित दिनचर्या मे शामिल करना नितांत आवश्यक है।

योगाभ्यास के दौरान वन स्टॉप सेंटर प्रभारी नीतू वर्मा,केस वर्कर सरिता सिंह चंदेल,प्रिया शुक्ला,स्टाफ़ नर्स सुनीता यादव,अस्पताल चौकी स्टाफ से महिला दीवान राम कुवँरि, संगीता,महिला आरक्षी मोहिनी,नेहा,कल्पना,प्रियंका तथा बहुद्देश्यीय स्टाफ़ अपेक्षा समेत तकरीबन एक सैकडा महिला व संभ्रांत जन उपस्थित रहे।