नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक की पहल सर्वोदय संस्कृत आश्रम में युवाओं ने किया योगाभ्यास

नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक की पहल सर्वोदय संस्कृत आश्रम में युवाओं ने किया योगाभ्यास

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की इकाई नेहरू युवा केन्द्र बागपत के तत्वाधान में बालैनी गांव स्थित संस्कृत सर्वोदय आश्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर युवाओं को योग कराया गया। 

युवा स्वयंसेवक ऋषभ ढाका के नेतृत्व में आयोजित योग शिविर में युवाओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।इस मौके पर आश्रम के प्राचार्य मनोज कुकरेती ने कहा कि ,योग आज न केवल शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक सुधार का जरिया है, बल्कि युवा स्पोर्ट्स के क्षेत्र में योग के जरिये करियर बना रहे हैं। ऋषभ ढाका ने योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के महत्व से सभी को परिचित कराया।