ब्रेकिंग न्यूज़/सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह लिया संज्ञान

*ब्रेकिंग न्यूज़* *सोशल मीडिया पर खबर वायरल होने पर सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह लिया संज्ञान* *सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह कुड़वार ब्लॉक के कई गांवों में पहुंचे* *मौके पर उपस्थित कार्ड धारकों से वितरण व्यवस्था के बारे में पूछताछ की गई* *सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह के द्वारा ब्लॉक कुड़वार निम्न ग्राम पंचायतों के रैंडमली वितरण व्यवस्था की जांच की गई और जांच सही पाई गई* *कुड़वार ब्लॉक मे जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनको भी राशन दिया जा रहा है था* *मृतक को राशन देने वाले के खिलाफ कोटेदार के पास पहुंचकर कर रहे हैं जांच* *सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह ने कोटेदारों को निर्देशित किया कि जिन लोगों की मृत्यु हो चुकी है उनको चिन्हित करके राशन कार्ड से उनका नाम कटवाया जल्द से जल्द कटवाया जाय नहीं तो कोटेदारों के ऊपर उचित कार्यवाही की जायेगी* *सप्लाई इंस्पेक्टर नन्हे सिंह ने इन गाँव का किया निरीक्षण भदहरा कोटेदार मंजू देवी गंजेहड़ी कोटेदार अब्दुल रशीद खान कुड़वार कोटेदार राम अचल चौरसिया इसरोली कोटेदार रामबरन कोरी सरकौड़ा कोटेदार गीता सिंह भगवानपुर कोटेदार दुर्गा प्रसाद जायसवाल*

1.