जेवी कालेज की रासेवो की तृतीय इकाई के शिविर के लिए बनाई समितियां, किया जनजागरण और चलाया स्वच्छता अभियान

जेवी कालेज की रासेवो की तृतीय इकाई के शिविर के लिए बनाई समितियां, किया जनजागरण और चलाया स्वच्छता अभियान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर के जेवी कालेज की राष्ट्रीय सेवा योजना तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार के निर्देशन में संपन्न हुआ I महाविद्यालय प्रांगण से प्राचार्य प्रो जय कुमार सरोहा ,उप प्राचार्य डा मदनपाल , आईक्यूएसी समन्वयक डॉ प्रताप चौधरी, मुख्य नियंता विनय कुमार,खेल प्रभारी डॉ उमेन्द्र खोखर और शिक्षक संघ महामंत्री डॉ अमरपाल सिंह ने स्वयं सेवकों को हरी झंडी दिखाई व शुभकामनाएं देकर शिविर का सदुपयोग करते हुए अपने व्यक्तित्व का विकास करने को प्रेरित किया I इस दौरान स्वयं सेवक महाविद्यालय से लक्षित डूडा कॉलोनी तक रैली निकालते हुए गए I स्वयं सेवकों ने विभिन्न प्रकार के स्लोगन बोले ,जो पर्यावरण, साक्षरता, मतदाता जागरूकता, स्वच्छता आदि से संबंधित थे I कार्य स्थल पर पहुंच कर स्वयं सेवकों ने प्रथम सत्र में सबसे पहले स्वच्छता अभियान चलाया I पूरे प्रांगण की सफाई की और बैठने योग्य बनाया I 

इस दौरान टोलियों का निर्धारण, रूप रेखा समिति, अतिथि स्वागत समिति, संचालन समिति, सांस्कृतिक समिति, मीडिया समिति, भोजन समिति और सुरक्षा समिति आदि के रूप में किया गया तथा कार्यक्रम अधिकारी डॉ मुकेश कुमार ने सभी समितियों के कार्य, स्वयं सेवकों को समझाए I 

शिविर के दूसरे सत्र में स्वयं सेवकों ने डीएस भवन पहुंच कर प्रांगण की साफ सफाई की । कार्यक्रम को सफल बनाने में मनीष शर्मा, अमन त्रिपाठी, अवनीश दिनकर, विशेष कटारिया, नूशरत, प्रवीण तिवारी, जय प्रकाश यादव का विशेष सहयोग रहा I कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान के साथ किया गया I