मध्य गंग नहर कुड़ी की झाल पर महिला का शव मिलने से फैली सनसनी पुलिस ने शव बाहर निकलवाया नहीं हुई शिनाख्त।

मवाना इसरार अंसारी। नगर में मध्य गंग नहर में कुड़ी की झाल पर अज्ञात महिला का शव गली सड़ी हालत में पेड़ में फंसा हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई यह नजारा देख मौके पर आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों के द्वारा शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला इस दौरान महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है पुलिस ने शव को सील कर मेरठ मोर्चरी भेज दिया। बता दें कि नगर के मीवा मटोरा रोड पर स्थित मध्य गंग नहर कुड़ी की छाल के पुल के समीप नहर में एक पेड़ लटका हुआ है इस दौरान कहीं से बहकर आई महिला की लाश उस पेड़ में अटक गई इस दौरान आने जाने वाले राहगीरों की नजर उस पर पड़ गई महिला का शव पेड़ में फंसा होने की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई जिसके चलते मौके पर आने जाने वाले राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर महिला के शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकलवा महिला का शव गली सड़ी हालत में था ऐसा प्रतीत हो रहा था कि शव कई दिन पहले से नहर में बहकर आ रहा है और कुड़ी की झाल पर लटके पेड़ में आकर फस गया। पुलिस ने मौजूदा लोगों से महिला की पहचान कराने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई पुलिस ने शव को सील कर मेरठ भेज दिया है।