छत गिरने से दादी पोता घायल, पडौसियों ने निकाला मलबे से, किया निजी चिकित्सक के यहां भर्ती

छत गिरने से दादी पोता घायल, पडौसियों ने निकाला मलबे से, किया निजी चिकित्सक के यहां भर्ती

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चादीनगर | पऻची गांव में बरसात के चलते एक मकान की छत गिरने से दादी पोता दबकर घायल हो गये परिजनों ने घायलों को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया | ग़्रामीणो ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है |

पऻची निवासी याकूब ने बताया कि, उसका मकान जर्जर हालत में है, बरसात के चलते उसके मकान की छत शनिवार देर शाम भरभरा कर गिर गयी, जिसमें उसकी पत्नी हसीना और ढाई वर्षीय पोता समद ,जो एक ही चारपाई पर लेटे हुए थे, छत के मलबे में दबकर घायल हो गये | 

दोनों घायलों की चीख पुकार सुनकर आसपास के घरों से लोग दौडकर पहुंचे और मलबे से बाहर निकालकर घायलों को निजी चिकित्सक के यहाँ भर्ती कराया |ग्रामीणों ने बताया कि, याकूब मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है , जिसके लिए ग्राम प्रधान नासिर ,मा असलम ,डब्बू त्यागी आदि ने उचित आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है |