ढिकोली सैनिक भवन समेत क्षेत्र के स्कूलों में रही 77 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । क्षेत्र में 77 वां स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह, उमंग और धूमधाम से मनाया गया। रटौल, ढिकोली, चमरावल, लहचोड़ा समेत दो दर्जन से अधिक गांवों में बच्चों, जनप्रतिनिधियों ,शिक्षकों समेत अनेक लोगों ने हाथों में तिरंगा लेकर वंदे मातरम् के उद्घोष के साथ गांव में प्रभात फेरियां निकाली और मिठाई बांटकर आजादी का जश्न मनाया। इस बार लोगों में उल्लेखनीय उत्साह देखने को मिला।
फौजियों के गाँव से मशहूर ढिकोली के सैनिक भवन पर स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पिलाना ब्लाक के पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी और राष्ट्रीय गान के साथ झंडा फहराया। सैनिक भवन के अध्यक्ष हवलदार सूबे सिंह ढाका ने कहा ,हर युवक को देश के लिए जनून होना चाहिए और हमेशा समाज से जुड़ा रहे। इस मोके पर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष लोकेंद्र ढाका,बागपत जिला अध्यक्ष सूबेदार मेजर राजिंद्र साहब, उपाध्यक्ष कप्तान निरंजन यादव बालेनी , जयप्रकाश डोलचा, नरेंद्र मालिक, कोषा अध्यक्ष हवलदार मुकेश ढाका , कैप्टन सोनबीर मालिक, सूबेदार राजवीर , हवलदार गुरचरण , हवलदार कालूराम, सूबेदार ब्रजपाल खट्टा प्रहलादपुर, महासचिव हवलदार बबलू व नायक नरेश ढाका आदि मौजूद रहे।
केहरका के प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस की खुशी में आजादी का अमृत महोत्सव बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह छात्रों ने विशाल प्रभात फेरी व तिरंगा रैली निकाली। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने बीच बीच में नुक्कड़ पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए। तिरंगा यात्रा में छात्र छात्राओं ने भारत माता, चंद्रशेखर आजाद, सरदार भगत सिंह, इंदिरा गांधी, सरोजिनी नायडू सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई के चरित्र को जीवंत कर दिया। इस अवसर पर मनोज, पवन, तोषी, बबीता, जितेंद्र, सोहन पाल, अंजू , शारदा, कुसुम, हरबीरी, सुमन व सिमलेश आदि उपस्थित रहे।