बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल
बच्चों को मिठाई खिलाकर परिवार ने मनाई खुशी
बेटी की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल
बच्चों को मिठाई खिलाकर परिवार ने मनाई खुशी
थानाभवन- बिटिया ने सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल में 79.2% अंक हासिल कर परिवार का नाम रोशन किया है बिटिया की सफलता पर परिवार में खुशी का माहौल है मां बाप ने बिटिया को मिठाई खिलाकर उत्साह वर्धन किया है।
थानाभवन के अल्पाइन इंटरनेशनल स्कूल से सीबीएसई बोर्ड हाई स्कूल में पढ़ने वाली मायशा ने 79.2% अंक हासिल किए हैं। मायशा के पिता तनवीर व्यापारी हैं एवं उनकी मां ग्रहणी है मायशा के पिता तनवीर ने बताया कि बेटी शुरू से ही पढ़ने में मेहनती है एवं काफी शांत स्वभाव की है। घर के कामकाज में भी सहयोग करती हैं। जबकि पढ़ाई को लेकर काफी गंभीर है। बेटी ने हाई स्कूल में मेहनत के बलबूते 79.2% अंक हासिल किए हैं। रिजल्ट के बाद घर में खुशी का माहौल है। मैं लोगों से कहना हूं की बिटिया को भी बेटों के जैसे ही अगर उचित माहौल मिले तो बिटिया परिवार का नाम रोशन करती हैं।