प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

ओवर बिलिंग की शिकायत पर विद्युत विभाग को लगाई कड़ी फटकार

जनता की समस्याओ का शीघ्र हो निस्तारण:प्रतिभा शुक्ला

रमेश बाजपेई 

रायबरेली।राज्य मंत्री,महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग,उ0प्र0 श्रीमती प्रतिभा शुक्ला ने विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से आयुष्मान कार्ड की प्रगति जानी। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य तेजी से किया जाए। जिससे आम जनता तक स्वाथ्य लाभ शीघ्र पहुंच सके। राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी सीएचसी व पीएचसी में चिकित्सको की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जाए। जीवन रक्षक औषधियां स्वास्थ्य केन्द्रों पर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत दिए जाने वाले आवासों की जानकारी लेते हुए कहा कि आवास आवंटन करते समय जरूरतमन्दो को प्राथमिकता पर रखा जाए।कौशल विकास के अंतर्गत विश्वकर्मा योजना की भी प्रगति जानी। कारीगरों को दिए जाने वाले टूलकिट की जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि कारीगरों को कौशल प्रशिक्षण भी दिया जाए।

प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी ब्लॉकों में समूहों का गठन किया जाए साथ ही उनको प्रोत्साहित किया जाए। इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर,पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल, सलोन विधायक अशोक कुमार,मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्यक्ष,जिला भाजपा अध्यक्ष बुद्धिलाल पासी,पूर्व विधायक रामलाल अकेला,अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) अमृता सिंह,अपर जिलाधिकारी( प्र) प्रफुल्ल त्रिपाठी,नगर मजिस्ट्रेट बाबूराम के अतिरिक्त सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।