गैस सिलेंडर लूट में एक बदमाश गिरफतार ,गाडी और 85 सिलेंडर भी बरामद
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोतवाली पुलिस ने गैस सिलेंडर लदे टेंपो को लूटने की घटना का खुलासा करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार किया है तथा उसके पास से लूटे गए 85 गैस सिलेंडर और घटना में प्रयुक्त गाड़ी भी बरामद की है।
बता दें कि,दिल्ली का रहने वाला रमन पाल 8 सितंबर को खेकड़ा इंडेन गैस एजेंसी से टेंपो में 95 गैस सिलेंडर लेकर चला था, जो सुभानपुर क्षेत्र में उपभोक्ताओं को सप्लाई करने थे , लेकिन दिल्ली सहारनपुर नेशनल हाईवे पर डूंडाहेड़ा के पास पहुंचते ही कार सवार चार गैस माफियाओं ने उससे सिलेंडर लदे टेंपो को लूट लिया था। रमन पाल ने तभी अज्ञात में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद्र ने बताया कि ,टेंपो को गैस माफिया अनमोल और सिद्धू निवासी ढिकौली, सतीश निवासी दिल्ली हाल निवासी ट्रानिका सिटी और शुभम् ने अधिकारी बनकर लूटा था। इनमें सतीश को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से लूटे गए 85 गैस सिलेंडर और घटना में प्रयुक्त बोलेरो गाड़ी बरामद की गई है। उसके फरार साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।