मंडलीय ग्रामीण खेल लीग: सीनियर व सब जूनियर में बागपत तथा जूनियर में मेरठ की टीम विजयी, खेलेंगी स्टेट चैंपियनशिप

मंडलीय ग्रामीण खेल लीग: सीनियर व सब जूनियर में बागपत तथा जूनियर में मेरठ की टीम विजयी, खेलेंगी स्टेट चैंपियनशिप

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। मेरठ में आयोजित मंडलीय खेल प्रतियोगिता में बागपत जनपद की टीमों ने कबड्डी में किया प्रतिभा प्रदर्शन। सीनियर और सब जूनियर वर्ग में बनी विजेता। स्टेट चैंपियनशिप के लिए मेरठ मंडल का करेंगे प्रतिनिधित्व, जबकि जूनियर में मेरठ की टीम विजेता बनकर स्टेट चैंपियनशिप के लिए दम भरेगी।युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित यूपी ग्रामीण खेल लीग में सहारनपुर व मेरठ मण्डल की जनपदीय टीमों ने प्रतिभाग किया ।यह खेल प्रतियोगिता मेरठ के चौ चरण सिंह विश्वविद्यालय में हो रही है। 

खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि ,बागपत जिले की सीनियर बालक वर्ग की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालक वर्ग का फाइनल मुकाबले में बागपत 23 प्वाइंट और शामली19 प्वाइंट के रोमांच मुकाबले में बागपत ने फाइनल का खिताब अपने नाम किया।इस दौरान बागपत टीम कैप्टन समित तोमर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ओर बेस्ट रेडर के रूप में भी उन्हें चुना गया , साथ ही हार्दिक तोमर को बेस्ट डिफेंडर के रूप में , विक्रांत तोमर को बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में सम्मानित किया गया। टीम के खिलाड़ी हिमांशु शर्मा, मानव उर्फ बाली, रचित तोमर , दीपू सरोहा,अक्षय कुमार,रमन खोखर रौनक दांगी की भी उल्लेखनीय भूमिका रही। 

सब जूनियर बालक वर्ग में बागपत 33 प्वाइंट और गौतमबुद्धनगर 25 प्वाइंट के साथ बागपत ने 8 प्वाइंट के साथ फाइनल मुकाबला अपने नाम किया ,जिसमें टीम कैप्टन रचित तोमर उर्फ अभि मलकपुर को बेस्ट ऑल राउंडर के रूप में सम्मानित किया गया। बेस्ट डिफेंडर के रूप में विजय कुमार मलकपुर को चुना गया, शुभम् राजपूत को बेस्ट रेडर के रूप में सम्मानित किया गया। दीपक कुमार, बादल तोमर, आकाश कुमार , गुलफाम,शुभम तोमर का भी अच्छा प्रदर्शन रहा। वहीं दूसरी ओर जूनियर बालक वर्ग में मेरठ और बागपत के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें मेरठ ने 28 प्वाइंट के मुकाबले बागपत सिर्फ 24 प्वाइंट ही बना सकी। यहां मेरठ को प्रथम व बागपत कौ दूसरा स्थान मिला। 

बताया गया कि, बागपत सीनियर टीम बालक वर्ग स्टेट चैंपियनशिप के लिए 6 मार्च में लखनऊ में प्रतिभाग करेगी और बागपत सब जूनियर बालक वर्ग टीम स्टेट चैंपियनशिप के लिए 9 मार्च में अमरोहा में प्रतिभाग करेगी।विजेता टीमों के जनपद में पहुंचने पर बागपत युवा कल्याण अधिकारी वैश्विक डबास कबड्डी जिला सचिव नरेंद्र सिंह, विशाल कुमार , क्षेत्रीय युवा कल्याण विभाग अधिकारी अंकित कुमार , हरीश मिश्रा, सोनू कुमार द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा स्टेट चैंपियनशिप में भी जनपद का नाम रोशन करने के लिए सतत् अभ्यास का आह्वान किया। इस दौरान अभिभावकों ने भी खिलाड़ियों के लिए जरूरी सुविधाओं में कोई कमी न आने देने की बात कही।