हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक में संगठन की मजबूती का आह्वान, इंजी नरेश शर्मा जिले के महामंत्री मनोनीत

हिन्दू युवा वाहिनी की बैठक में संगठन की मजबूती का आह्वान, इंजी नरेश शर्मा जिले के महामंत्री मनोनीत

••उपाध्यक्ष और जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी भी सक्रिय सदस्यों को सौंपी

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा। समाजसेवी युवा नेता इंजी नरेश शर्मा के आवास पर हुई हिंदू युवा वाहिनी की बैठक मे किया गया संगठन का विस्तार।जिलाध्यक्ष नीरज धामा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिला कार्यकारिणी में कई महत्वपूर्ण पदों पर सक्रिय कार्यकर्ताओं को किया मनोनीत।

हिन्दू युवा वाहिनी जिलाध्यक्ष ने नरेश शर्मा को महामंत्री संगठन , जबकि किशन गुप्ता एवं रोहित यादव को जिला उपाध्यक्ष, पंकज त्यागी, नरेन्द्र शर्मा ,हेमंत चंदेला,रविन्द्र धामा को जिला मंत्री की ज़िम्मेदारी सौंपी।बैठक की अध्यक्षता भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष संदीप प्रजापति ने की तथा संचालन नरेश शर्मा ने किया । 

इस मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज धामा ने संकल्प दोहराया और कहा कि, हम माननीय संरक्षक महंत श्री रविन्द्र पुरी द्वारा संचालित हिंदू युवा वाहिनी को अपने जिले में बहुत मजबूती से आगे बढ़ायेंगे और जल्द सदस्यता अभियान चलाएँगे, जिससे प्रदेश में भी संगठन को मज़बूत मिल सके। सभा में योगेश यादव अशोक कुमार चंद्रमोहन दहिया प्रशांत कुमार सागर वंश सागर सैनी हनी जैन विराट त्यागी सौरव तुषार मोहक अंशुल जैन दीपक शर्मा राहुल धामा आदि मौजूद रहे।