होली मिलन: गिले शिकवे कर भूल भुलैया, आओ करें फिर से गलबहियां: डॉ राजीव गुप्ता

होली मिलन: गिले शिकवे कर भूल भुलैया, आओ करें फिर से गलबहियां: डॉ राजीव गुप्ता

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।क्षेत्र के खट्टा प्रह्लादपुर गाँव में चौ हरलाल मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मां अम्बा डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता तथा हिंदू युवा वाहिनी खेकड़ा ब्लॉक के अध्यक्ष आकाश त्यागी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन जयद्रथ सिंह व संचालन एड रणवीर चौधरी ने किया 

इस अवसर पर सभी अतिथियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी और होली त्योहार को बड़े ही प्यार व हर्ष के साथ मनाने की अपील की।डॉ राजीव गुप्ता ने कहा कि ,होली का त्यौहार हमें एक दूसरे के करीब लाता है और पुरानी बातों को भूलकर एक दूसरे को गले लगा कर बधाई देने से सभी गिले शिकवे दूर हो जाते हैं।आकाश त्यागी ने कहा कि, होली का त्यौहार खुशियों का त्यौहार है इस त्यौहार पर हमें एक दूसरे की पुराने गिले शिकवे भूलकर प्यार के साथ होली माननी चाहिए और सबका सम्मान करना चाहिए ।कार्यक्रम में विनोद शर्मा, मुकेश ,चौ तिलकराम सिंह, राकेश जैन, मयंक जैन, आकाश कुमार, राजेश कुमार, विकास कुमार, बिजेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, ऋषिराम, राहुल कुमार, कामेश, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे ।