रासेयो शिविर: स्वयंसेविकाओं ने शिक्षा और सफाई रखने का किया आह्वान, हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम

रासेयो शिविर: स्वयंसेविकाओं ने शिक्षा और सफाई रखने का किया आह्वान, हुए सांस्कृतिक प्रोग्राम

संवाददाता राजीव अग्रवाल

बडौत। नगर के दिगंबर जैन कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिन कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुचिका जैन के निर्देशन में शिविर का शुभारंभ प्राचार्य डॉ महेश कुमार द्वारा किया गया, साथ ही कार्यक्रम अधिकारी डॉ रुचिका जैन द्वारा प्रभु पारस के समक्ष दीप जलाकर एवं आरती उतारी गई।

स्वयंसेविकाओं ने अपने कार्यस्थल आजाद नगर मलिन बस्ती में जाकर बेटियों को शिक्षा के प्रति रुचि रखते हुए आगे बढने का आह्वान किया।इस दौरान छात्राओं ने कार्यक्रम में बहुत ही सुंदर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई। वहीं देशभक्ति के गानों पर मनमोहक नृत्य किया गया। होली के लोकगीतों पर भी छात्राओं ने जमकर नृत्य किया ।