हिमांशु का शव बरामद, हत्या के बाद हिंडन नदी में फेंका गया था
-•मेरठ के छुर गांव के हिमांशु की बसी में मामा के घर हुई थी हत्या
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को हिंडन नदी से हिमांशु का शव बरामद कर लिया। शव मिलने की सूचना पर हिमांशु के परिजन तुरंत कोतवाली पहुंचे और शव की शिनाख्त की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
मेरठ के छुर गांव का हिमांशु गत 30 दिसंबर को बसी गांव में अपने मामा के घर आया था। उसी दिन शाम को उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सबूत मिटाने के लिए शव को पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। 31 दिसंबर को हिमांशु के पिता ने उसके मामा के पुत्रों सहित तीन लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसपर पुलिस ने तीन दिन तक गोताखोरों और ड्रोन कैमरों की मदद से शव की तलाश कराई, लेकिन सफलता नहीं मिली थी। 4 जनवरी को पुलिस ने हिमांशु की हत्या के आरोप में उसके मामा, मामी सहित चार लोगों को जेल भेज दिया था।बाद में एक अन्य आरोपी ने अदालत में समर्पण कर दिया था।
पुलिस ने रिमांड के दौरान हत्या में प्रयुक्त तमंचा, कपड़े और अन्य सामान बरामद कर लिया था, लेकिन शव नहीं मिला था। इसके बाद भी पुलिस ने कई बार गोताखोरों से हिंडन नदी में तलाश कराई, मगर सफलता नहीं मिली। मंगलवार को बालैनी के पास किराडे मंदिर के पास हिंडन नदी में खरपतवार में फंसा हिमांशु का शव पुलिस को मिल गया। कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि, परिजनों ने हिमांशु की पहचान कर ली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए बागपत भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। हिमांशु की जेब से एक छोटा फोन भी मिला। जिसे पुलिस ने साक्ष्य के लिए रख लिया।