पुआल से लदी ट्राली में लगी आग, देखते ही देखते ट्रैक्टर सहित ट्राली भी जलकर राख, अग्नि शमन दल ने पाया काबू

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर धान के पुआल भरी ट्रैक्टर ट्राली में लगी भीषण आग। देखते ही देखते सडक पर अन्य वाहन चालकों ने अपनी गाड़ी को रोक दिया या फिर दूसरे रास्ते से निकल गये।
हाईवे किनारे खड़े पुआल से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली में एकाएक आग लग गई। आग इतनी ज्यादा थी कि देखते ही देखते लाखों रुपए का पुआल सहित ट्रैक्टर-ट्रॉली भी जलकर राख हो गए।शहर कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली-सहारनपुर हाईवे पर पुआल से भरा ट्रैक्टर-ट्रॉली हाईवे किनारे खड़ा था। अचानक ही पुआल से धुआं निकलने लगा, जिससे आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।
इसबीच सूचना मिलते ही मौके पर अग्नि शमन दल पहुंचा व टीम ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पुआल और ट्रैक्टर-ट्रॉली पूरी तरह जल चुके थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग अचानक और इतनी तेजी से फैलती चली गई। पुलिस ने मौके पर आकर घटना के कारणों की जांच शुरू की ।