विद्याभवन स्कूल में सम्मानित किए गए विजेता खिलाड़ी

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा। नगर के विद्या भवन पब्लिक स्कूल में आयोजित खेल महोत्सव के विजेताओं को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने शिक्षा के साथ खेल को छात्र जीवन का महत्वपूर्ण अंग बताया।
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद शर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके उपरांत माधवी, सौम्या, खुशी, पलक, रीता, टीना, बबली, रेनू आदि ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की।मानवी, दिशा, काव्या, अल्फिया, एलिन, खुशी धामा, नूपुर, चेतना, मोना, पिंकी आदि ने स्वागत गान गाया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक धर्मपाल शर्मा, खेकड़ा युवक मंच के अध्यक्ष अनुज कौशिक, सलीम सर, प्रिंसिपल अनीता शर्मा ने बेहतर प्रदर्शन करने वाले मधुर, कृष, साकिब,रुद्र, सार्थक, कार्तिक, साद, अर्णव, रिहान, शिवम, उजैर, इंसान आदि को पुरस्कृत किया।