शबगा के संस्कृति स्कूल में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि
![शबगा के संस्कृति स्कूल में पुलवामा आतंकी हमले की बरसी पर शहीदों की दी गई श्रद्धांजलि](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67af550a43e59.jpg)
संवाददाता अमित जैन
छपरौली।पुलवामा के आतंकी हमले की बरसी पर संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा, डायरेक्टर दिनेश शर्मा एवं प्रबंधक विनीत कुमार शर्मा ने शहीदों के चित्र के सामने दीपक जलाकर उनकी शहादत को याद किया। डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने वीर शहीदों को याद करते हुए 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आंतकवादियों के कायर्तापूर्ण हमले में शहीद हुए देश के वीर जवानों की शहादत को कोटि-कोटि नमन किया और कहा कि वीर शहीदों के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा । यह दिन हर भारतीय के दिल में शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है।
प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने अपने संबोधन में स्कूल के छात्र एवं छात्राओं को बताया कि, पुलवामा हमले में आज से छह साल पहले, 14 फरवरी 2019 को दोपहर करीब 3 बजे, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक ऐसा आतंकी हमला हुआ, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था।इस अवसर पर विद्यालय परिवार सहित अनेक अभिभावकों ने भी शहीदों को नमन किया।