पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने गिरा,बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला, बिजली गायब
![पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने गिरा,बिजली का पोल, बड़ा हादसा टला, बिजली गायब](https://upno1news.com/uploads/images/2025/02/image_750x_67af5534130c4.jpg)
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।कस्बे में पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय के सामने शुक्रवार शाम अचानक एक बिजली का पोल गिर गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ, क्योंकि सूचना मिलते ही बिजली विभाग ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत बिजली आपूर्ति बंद कर दी, जिससे संभावित दुर्घटना को टाला जा सका।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शाम के समय सड़क किनारे खड़ा बिजली का पोल अचानक झुकने लगा और देखते ही देखते सड़क पर गिर गया। उस समय वहां से कई वाहन और राहगीर गुजर रहे थे, लेकिन सौभाग्य से कोई इसकी चपेट में नहीं आया। पोल गिरते ही मौके पर भगदड़ मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे।सूचना पर बिजली विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और एहतियातन पूरे क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। इसके बाद विभागीय कर्मचारियों ने पोल को हटाने और लाइन को ठीक करने का काम शुरू किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि, यह पोल पहले से ही जर्जर अवस्था में था और कई बार इसकी शिकायत बिजली विभाग से की गई थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।समाजसेवी सुभाष कश्यप के नेतृत्व में लोगों ने मांग की है कि, इस क्षेत्र में लगे अन्य जर्जर बिजली के खंभों की भी जांच कर आवश्यक सुधार कार्य किए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके। बिजली विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि, जल्द ही क्षतिग्रस्त पोल को बदलकर नया पोल लगाया जाएगा और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जाएगी।