पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को याद कर श्रदा सुमन किए अर्पित, वेलेंटाइन डे को बताया संस्कृति के विरुद्ध

संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर । खट्टा प्रह्लादपुर में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के सौजन्य से पुलवामा में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और वैलेंटाइन डे का बहिष्कार कर युवाओं को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूक किया गया |
खट्टा प्रह्लादपुर गांव में अहिंसा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष राकेश जैन ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ के वीर जवानों के बलिदानों को कभी नहीं भुलाया जा सकता | वहीं कार्यक्रम में आए हुए जयकुमार गिरी महाराज ने कहा कि, हमारे युवा आज के इस दौर में वैलेंटाइन डे मनाते हैं ,यह काला दिवस है और भारतीय संस्कृति के खिलाफ है | हमें अपने पूर्वजों के मान मर्यादा को संरक्षित एवं आने वाले पीढ़ी को जागरूक करना होगा | कार्यक्रम की अध्यक्षता तिलक राम शर्मा एवं संचालन रणवीर चौधरी ने किया |इस अवसर पर दीपक जैन एड मयंक मोहित सागर संदीप आर्य गौरव एवं गांव के काफी युवा मौजूद रहे |